जापान के प्रतिनिधिमंडल ने जिला महिला चिकित्सालय का दौरा किया
— Thursday, 20th April 2023गाजियाबाद, 20 अप्रैल, 2023। जी-20 में शामिल होने भारत आया जापान सरकार का प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को अचानक गाजियाबाद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में जापान सरकार से माकिको योनेदा, सातोशी इजोय और यामाशिता युता के साथ यूनिसेफ इंडिया के उप-प्रतिनिधि यसुमासा किमुरा, चीफ ऑफ हेल्थ ल्यूजी दा अक्यूनो और स्वास्थ्य विशेषज्ञ (यूनिसेफ इंडिया) मैनाक चटर्जी भी जनपद के दौरे पर पहुंचे थे।
प्रतिनिधिमंडल ने जिला महिला चिकित्सालय में पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमाता से प्रसूताओं और नवजात को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल ने एसएनसीयू (सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट) का निरीक्षण करने के साथ ही लेबर रूम में जाकर प्रसव के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। डा. सुमाता ने प्रतिनिधिमंडल को बताया- एसएनसीयू में वर्तमान में 12 नवजात रखे गए हैं। इनके लिए बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है और 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिला महिला चिकित्सालय के बाद प्रतिनिधि मंडल जिला एमएमजी चिकित्सालय स्थित ई वैक्सीन स्टोर देखने पहुंचा। जहां वैक्सीन के रखरखाव के लिए ई कोल्ड चेन के बारे में जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल ने स्टोर में की गई व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जाहिर की।
जापानी प्रतिनिधिमंडल ने ई वैक्सीन स्टोर में आईएलआर के रखरखाव के बारे में जानकारी ली। वैक्सीन के लिए निर्धारित तापमान रखे जाने के बारे में सवाल किए और इसके साथ ही पूरी कोल्ड चेन के बारे में भी पता किया। प्रतिनिधिमंडल ने वैक्सीन के रखरखाव के तरीके पर संतोष जाहिर किया। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डासना का भी दौरा किया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज अग्रवाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डा. अभिषेक कुलश्रेष्ठ, यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक हरेंद्र पंवार, जिला समन्वयक मोहम्मद शादाब, यूएनडीपी से अल्लाह बख्श और अल्ताफ आदि मौजूद रहे।