जलकल तथा जल निगम के अधिकारी आपसी समन्वय कर समस्याओं पर तत्काल दे समाधान - नगर आयुक्त
— Wednesday, 11th October 2023नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के दिशा निर्देश अनुसार विभागीय अधिकारी शहर हित में बेहतर कार्य कर रहे हैं जिसके लिए समय-समय पर अधिकारियों के कार्यों की मॉनीटरिंग भी जारी है, जनसुनवाई के दौरान प्राप्त समस्याओं पर भी नगर आयुक्त तत्काल प्रभाव से कार्य कर रहे हैंl
जनसुनवाई के दौरान नगर आयुक्त के समक्ष जलकल विभाग संबंधित समस्याएं आई जिसमें नंदग्राम, घुकना, संजय नगर व अन्य क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई, पार्षदों तथा क्षेत्रीय निवासियों द्वारा पानी की पाइपलाइन डालने, पानी की पाइपलाइन मरम्मत करने, तथा समय पर पंप बंद करने तथा चालू करने पर, अंडरग्राउंड टैंक तथा लगी हुई टंकियां में पानी की व्यवस्था करने के लिये कहा गया, नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल, आनंद त्रिपाठी को जल निगम के साथ संयुक्त सर्वे करने के आदेश दिएl
नगर आयुक्त गाजियाबाद लगातार शहर की अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ समस्याओं के समाधान पर बेहतर कार्यवाही अधिकारियों से करा रहे हैं, जलकल विभाग तथा जल निगम को संयुक्त सर्वे कर ऐसे स्थान जहां पर पानी की समस्या है एक सप्ताह में संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए, मौके पर वीरेंद्र त्यागी पार्षद वार्ड 49, सेक्टर 23 संजय नगर वार्ड 67 के पार्षद अजय शर्मा, राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया से के के शर्मा में अन्य निवासी गण उपस्थित रहे l