जैन मिलन नगर बडौत ने किया पारिवारिक आनन्द महोत्सव का भव्य आयोजन

नववर्ष 2025 के शुभारम्भ अवसर पर जैन मिलन नगर बड़ौत द्वारा श्री अजितनाथ सभागार बड़ौत में पारिवारिक आनन्द महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव की अध्यक्षता वीर सुनील कुमार जैन ने की तथा संचालन वीर वरदान जैन एवं वीर राजेश जैन भारती ने किया। महोत्सव में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर पार्श्व विहार बड़ौत के अध्यक्ष अतुल जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्वागत अध्यक्ष वीर संदीप कुमार जैन पारस टिम्बर वालो ने सभी अतिथिगण का तिलक लगाकर स्वागत किया। मंच उद्घाटन कर्ता वीर विजय कुमार जैन डी जी एम मलकपुर शुगर मिल, चित्र अनावरण सभासद नीरज जैन नीटू व सभासद राकेश कुमार जैन, दीप प्रज्वलनकर्ता वीर ललित कुमार जैन कलश कृषि उद्योग रहे। भगवान महावीर स्वामी की प्रार्थना के साथ महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संरक्षक वीर नरेन्द्र जैन राजकमल ने उपस्थित लोगों को भारतीय जैन मिलन द्वारा किये जा रहे धार्मिक व समाजसेवी कार्यो से अवगत कराया। उसके बाद हिमांशु अलंकार ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर डांस व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जैन मिलन नगर बड़ौत के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह में आये सभी अतिथियों को शॉल व पटका पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। मेरठ से आये भारतीय जैन मिलन के क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीर सुनील कुमार जैन जेनरेटर वालों की और से नववर्ष के उपहार प्रदान किये गये। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जैन मिलन नगर बड़ौत की और से संयोजक वीर मनोज जैन एम एस, वीर संजय जैन, वीर जे के जैन, वीर मुकेश जैन, वीर राजेन्द्र जैन, वीर डॉ राकेश जैन, वीर आशीष जैन सी ए, वीर प्रशांत जैन, वीर अनिल जैन आदि का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संरक्षक वीर नरेन्द्र जैन राजकमल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर मनोज कुमार जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर प्रदीप जैन एडवोकेट, क्षेत्रीय मंत्री वीर वीरांगना राखी जैन, वीर सनत जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरांगना सुमन जैन, समारोह अध्यक्ष वीर सुनील कुमार जैन कश्मीरी स्वीट्स, समारोह के होस्ट शाखा अध्यक्ष वीर सुनील कुमार जैन सिगनेट वाले, कार्यकारी अध्यक्ष वीर सुधीर जैन श्री शांतिनाथ साड़ीज, मंत्री वीर विनय कुमार जैन जय पारस किड्स वियर, शाखा कोषाध्यक्ष वीर दीपक कुमार जैन क्लॉथ मर्चेंट, वीर प्रो एम एस जैन, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर संतोष कुमार जैन एडवोकेट, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, वीर वीरेंद्र जैन पिंटी, वीर पुनीत जैन, वीर नवीन जैन बब्बल, वीर संजीव जैन डाबर वाले, वीर आदीश जैन सबगा वाले, वीर सुधीर जैन मंडी वाले सहित जैन मिलन परिवार बड़ौत की सभी शाखाओं के अध्यक्ष, मन्त्रीगण तथा जैन मिलन नगर बड़ौत के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सपरिवार उपस्थित रहे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook