कोविड के लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी।

रमजान का पाक महीना शुरू होने जा रहा है इसको लेकर धर्म गुरुओं ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते कहर के बीच एडवाइजरी जारी की है उन्होंने सभी से अपील की है कि जहां भी नाइट कर्फ्यू लगा है वहां अपने सभी काम निर्धारित समय पर खत्म कर लें।
धर्म गुरुओं का कहना है कि रमजान में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के जो जो नियम है उनको अमल करें और अन्य लोगों को भी इस कहर से बचाने की खातिर इन नियमों का पूरा पालन करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें।
 नाईट कर्फ्यू होने से पहले अपने घर पहुंच जाएं और कहीं भी लोगों के साथ एकत्रित इकट्ठे ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए कहीं पर भी इफ्तार में भी 100 से ज्यादा लोग जमा ना हो। 
उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू का ध्यान रखते हुए सही वक्त में ईशा की नमाज पढ़ाई जाए ईशा की नमाज के बाद तराविह पढ़ाई जाए।

प्रोटोकॉल के नियम-

इस रमज़ान में भी कोविड प्रोटोकाॅल पर पूरी तरह से अमल किया जाए

रमजान के रोजे़ फर्ज हैं इसलिए सारे मुसलमान रोज़े जरूर रखें

तरावीह जो रमजान में सुन्नत मुअक्किदा है उसका एहतिमाम जरूर करें

मस्जिदों में तरावीह के समय डेढ़ पारे पढ़ने की दी गई सलाह

नमाजी नाइट कर्फ्यू शुरू होने से पहले अपने अपने घर पहुंच जाए

मस्जिद में 100 से अधिक लोग लोगों पर लगी पाबंदी 

मस्जिद में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें ख्याल  

सेहरी के समय जगाने के लिए लाउडस्पीकर पर लगाई लगाई रोक

इफ्तार में 100 से अधिक लोग जमा न हों इस का रखें ख्याल

इफ्तार के समय इस बीमारी के अन्त के लिए दुआ जरूर करें

गरीबों के लिए इफ्तारी का आयोजन इस साल भी करें

इफ्तार पार्टियाॅ की रकम को या इसका राशन गरीबों को बांट दें

जिन लोगों पर ज़कात फर्ज है वह ज़कात जरूर अदा करें

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook