वसुधेव कुटुम्बकम की थीम पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
— Wednesday, 21st June 202321 जून को 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वसुदेव कुटुम्बकम के मूल सिद्धांत के अंतर्गत आयोजित किया गया । पूर्व योगाभ्यास क्रम के अनुसार योग संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं और भाजपा संगठन द्वारा शहर के सैंकड़ों स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा किया गया। इसी कड़ी में नेहरू नगर उद्यान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी ने बताया कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है, मन शांत रहता है और स्फूर्ति बनी रहती है। सुबह जल्दी उठकर योग क्रियाएं करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। योगासन से पहले वार्मअप करना जरूरी है, शुरू में योग करने वालो को हल्के आसान करना चाहिए।
शिविर के दौरान योग शिक्षक विजय पाल सिंह द्वारा विभिन्न योग क्रियाओं एवं उनके लाभ के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई और बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक योगासन भी कराए गए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगासन करने वाले सभी बच्चों को महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी ,महानगर महामंत्री सुशील गौतम, पूर्व पार्षद राजेंद्र तितौरिया नवनियुक्त पार्षद मिथलेश तितौरिया, राज नगर मंडल संयोजक ओम दत्त कौशिक के द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान विक्रम सैनी,सोनू सिंघल, ध्रुव बंसल , कौशल सिसोदिया ,सतीश नंदा ,आमोद कुमार सुनील, शलभ ,रामेश्वर, आयुष, शिलकुमार विजय त्यागी ,चिरायु सिंह, सानवी, सृष्टि ,प्रगति, लकी ,अथर्व, अंश ,अनंत, कार्तिक ,गरिमा, हनी , राधा ,नक्श,विष्णु ,गणेश, संजीव वर्मा और रवि रंजन आदि उपस्थित रहे।