गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस
— Saturday, 29th July 2023कक्षा नर्सरी से तृतीय तक के बच्चों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में मास्क बनाएं, जिसका उद्देश्य बच्चों को बाघों की घटती संख्या के बारे में बताना था तथा उन्हें यह समझाना था कि बाघों का संरक्षण नितांत आवश्यक क्यों है। कक्षा चार से आठ तक के बच्चों द्वारा पोस्टर तथा विभिन्न स्लोगनओं के माध्यम से जन जागरूकता का प्रयास किया गया। विभिन्न बच्चों ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से यह अपील की कि वन्यजीवों का संरक्षण हमारी धरती के अस्तित्व तथा प्रकृति के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि वन्य जीव हमारी भोजन श्रृंखला हेतु भी अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने स्वार्थ पूर्ति हेतु प्रकृति का दोहन किया है जिसका परिणाम हम विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा की जंगली जानवर प्रकृति का संतुलन बनाए रखने हेतु अनिवार्य है अतः आज उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हम सब की है । तथा सरकार के साथ-साथ हमें भी इस दिशा में अपना सकारात्मक योगदान देना होगा इसी बात को मध्य नजर रखते हुए विद्यालय में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था कि बच्चों को प्रकृति की अमूल्य धरोहर बाघों को बचाने हेतु प्रेरित किया जा सके। विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल सिंह ने इस मौके पर बच्चों की उत्कृष्ट कलाकृति व रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों की बौद्धिक तथा रचनात्मक कौशल में वृद्धि होती है। मास्क मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिया, अयान, तथा वीरा रहे। वरुण, युवान, तथा यशिका रहे तथा तृतीय स्थान पर आरोही, युवराज और अनुज्ञा रहे। पोस्टर मेकिंग में प्रथम दिव्या, कार्तिक तथा अनुज्ञा रहे। द्वितीय स्थान पर अनिका, कनक तथा अदिति जैन रहे तथा तृतीय स्थान पर इकरा, अयान तथा श्रुति रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रतिभा राज्य के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर संजय शर्मा अजय राणा आनंद सवेरा मनोरमा तथा नदीम मौजूद रहे ।