मतगणना केन्द्रो को सैनिटाईजेशन करने के दिये गए निर्देश।

गाजियाबाद मतगणना केन्द्रो के सैनिटाईजेश्न, साफ सफाई पेयजल, मोबाईल शौचालयो की व्यवस्था के लिए संस्थाओं को निर्गत किए आदेश अपर जिलाधिकारी ( प्रo ) / उपजिला निर्वाचन अधिकारी ( पं0 ) गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा मतगणना केन्द्रो के सैनिटाईजेशन के लिए निर्देश दिये गये है कि पंचायत निर्वाचन -2021 की दिनॉक 02.05.2021 को होने वाली मतगणना से पूर्व प्रत्येक मतगणना केन्द्र को सैनिटाईजेशन कराया जाए। उक्त सैनिटाईजेशन प्रथम पाली के कार्मिको के मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व कराया जाएगा। इसी प्रकार जब - जब मतगणना कार्मिक अगली पाली में मतगणना प्रारम्भ करेगे उससे पूर्व मतगणना स्थल का सैनिटाईजेशन कराया जाएगा। मतगणना केन्द्रो पर बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त किये गये है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार एव उनके गणना अभिकर्ता भी मतगणना केन्द्रों पर उपस्थित रहेगे। इसलिए मतगणना केन्द्रों पर साफ - सफाई , पर्याप्त मात्रा में पीने योग्य पानी एवं शौचालयो की व्यवस्था करा जाना अति आवश्यक है।

अपर नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मोदीनगर, गुरादनगर, लोनी को निर्देशित किया जात है कि निम्नवत सारणी में अंकित मतगणना केन्द्रों पर 1 - दिनोंक 02.5.2021 से 03.05.2021 को सैनिटाईजेशन, साफ - सफाई के लिए पर्याप्त सफाई कार्मिको की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था के लिए शुद्ध पेयजल के टेंकर की व्यवस्था एवं मोबाईल शौचालय अनिवार्य रूप से तैनात कराना कराया जाना सुनिश्चित करें । कोविष्ठ -19 महामारी संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए , प्रत्येक मतगणना केन्द्रो पर दिनॉक 02.5.2021 से 03.05. 2021 को सैनिटाईजेशन कराया जाना सुनिश्चित करे।

सैनिटाईजेशन / साफ - सफाई , पेयजल के टेंकर तथा मोबाईल शौचालय उपलब्ध कराने वाली संस्था का नाम नगर निगम गाजियाबाद है।, विकासखंड रजापुर का मतगणना केंद्र नवीन अनाज मण्डी गोविन्दपुरम रहेगा।

विकासखंड मुरादनगर का मतगणना केंद्र हंस इण्टर कॉलेज मुरादनगर है, जिसकी व्यवस्था नगर पालिका परिषद मुरादनगर द्वारा की जाएगी।

विकासखंड भोजपुर  का मतगणना केंद्र महर्षि दयानन्द इण्टर कॉलेज सारा रोड मोदीनगर है, जिसकी व्यवस्था नगर पालिका परिषद मोदीनगर द्वारा की जाएगी।

 विकासखंड लोनी का मतगणना केंद्र होली चाइल्ड एकेडमी ट्रांस सिग्नेचर सिटी  अंसल ईस्ट एण्ड सैक्टर - सी0-1लोनी है जिसकी व्यवस्था नगर पालिका परिषद लोनी द्वारा की जाएगी।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook