जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड भोजपुर गाजियाबाद का किया गया निरीक्षण।

गाजियाबाद:- कोविड-19कोरोना वायरस संक्रमण से जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड भोजपुर गाजियाबाद का किया गया निरीक्षण।

आज दिनांक 15 अप्रैल 2021 को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड भोजपुर गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विशेष तौर पर मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा की गई। समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा पाया गया कि इकाई की अधिकतम ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 150 टन है।दिनांक 15 अप्रैल 2021 को अर्ध रात्रि 12 बजे से अपराहन 12बजे तक(निरीक्षण के समय तक) इकाई पर कुल 13 वाहन विभिन्न प्रांतों से आए।जिनमें से11टैंकरों में कुल 174 मेट्रिक टन ऑक्सीजन मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों को भेजी गई।प्रदेश से गाजियाबाद, मेरठ तथा मुरादाबाद कुल3टैंकरों में 37 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।मौके पर2टैंकरों में फीलिंग होते हुए पाई गई।जिसमें 1उत्तर प्रदेश की  मुरारी गैसेस से संबंधित है।जिसमें 20 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।
इस प्रकार दिनांक 15 अप्रैल2021को उत्तर प्रदेश को कुल 57 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हो जाएगी।मौके पर कोई भी ऐसा टैंकर मेडिकल नहीं पाया गया जिसमें मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति न की गई हो।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्लांट पर पूर्व से उपस्थित संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह को निर्देशित किया गया।कि प्लांट पर 24घंटे1स्टाफ की तैनाती की जाए,जो टैंकरों के प्लांट के अंदर आने तथा जाने का समय,आपूर्ति की मात्रा एवं जनपद तथा प्रदेश का नाम पंजिका पर अंकित करें। 
इकाई के प्रभारी विनीत त्यागी को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन उक्त सूचना उपलब्ध कराई जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि इकाई से प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों को बिना किसी समस्या के समय पर मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए।जिलाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई की मॉनिटरिंग उनके द्वारा स्वयं की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण कोविड-19अस्पतालों द्वारा ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ रही है। कोविड-19के संक्रमण को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति बनी रहे इसके लिए उन्होंने कोविड डेडीकेट अस्पताल प्रबंधन, ऑक्सीजन उत्पादक कंपनियों एवं ऑक्सीजन सप्लायर के साथ कल दिनांक16अप्रैल2021को बैठक आहूत की है।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक सहित उप जिलाधिकारी मोदीनगर आदित्य प्रजापति उपस्थित रहे।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook