हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स की छात्राओं को कचरे निस्तारण की जानकारी दी
— Friday, 21st April 2023गाजियाबादः गोविंदपुरम स्थित हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स में शुक्रवार को कचरा निस्तारण की जानकारी दी गई। स्कूल की छात्राओं को नगर निगम से आई टीम ने छात्राओं को कचरा निस्तारण की विधि के बारे में बताया और छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिजनों ही नहीं आसपास के लोगों को भी कचरे को अलग-अलग करने के लिए प्रेरित करें ताकि अपने शहर को ही नहीं पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सके।
नगर निगम की टीम ने छात्राओं को बताया कि गीला कचरा हरे डस्टबिन, सूखा कचरा नीले डस्टबिन, घरेलू हानिकारक कचरा काले डस्टबिन व सैनिटरी वेस्ट पीले डस्टबिन में रखना चाहिए। स्कूल के प्रबंधक प्रद्युम्मन जैन ने नगर निगम की टीम का स्वागत किया। उन्हांेने कहा कि कचरा निस्तारण में सहयोग करना हम सभी का दायित्व है। हम सभी ो घर के कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखना चाहिए। इससे हम अपने घर, आसपास के क्षेत्र व अपने शहर को ही नहीं पर्यावरण को भी स्वच्छ रख सकेंगे।