
इंदिरापुरम पुलिस द्वारा रॉयल पैलेस इंदिरापुरम में 120 सम्भ्रान्त व्यक्तियों से संवाद स्थापित किया गया
— Saturday, 13th September 2025आज दिनांक 13.09.2025 को श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद महोदय के आदेश के अनुपालन में सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम श्री अभिषेक श्रीवास्तव एवं थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा रॉयल पैलेस इंदिरापुरम में 120 सम्भ्रान्त व्यक्तियों से संवाद स्थापित किया गया तथा पुलिस की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति, पार्षद, डॉक्टर, व्यापारी, उद्योगपति, मीडियाकर्मी,मीडिया इन्फ्लुएंसर,सामाजिक कार्यकर्ता एवं दल के व्यक्ति शामिल हुए।
कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम द्वारा कमिश्नरेट गाजियाबाद में प्रचलित पुलिस बीट प्रणाली के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया तथा थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के सभी बीट एसआई/बीपीओ के नम्बर आदान प्रदान कराए गए तथा अवगत कराया गया कि यदि कोई बीट एसआई/बीपीओ द्वारा पासपोर्ट सत्यापन,शिकायत,चरित्र सत्यापन, किरायेदार सत्यापन आदि की जाँच के सम्बन्ध में कोई लाभ लेने के लिये बात की जाती है तो तत्काल उसकी सूचना उच्चाधिकारीगणों को दें।
सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा कमिश्नरेट गाजियाबाद की पुलिस प्रणाली की प्रशंसा की गई तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा कहा गया कि उक्त पुलिस व्यवस्था का आम जनमानस में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।