इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोविड-19 से पीड़ित रोगियों के लिए ऑनलाइन ज़ूम लिंक का प्रारंभ किया।

गाजियाबाद जिला प्रशासन की पहल पर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन ( IMA ) के द्वारा समन्वय कर एक Zoom App Link तैयार कोविड -19 रोग से पीडित रोगियों अथवा लक्षण वाले व्यक्तियों को अपने घर से ही समय पर चिकित्सकीय सलाह प्राप्त हो सकें जिसके लिए एक लिंक प्रारंभ किया गया है प्रत्येक दिन समय अपरान्ह 03.00 बजे से 04.00 बजे के मध्य जुडते हुए अपनी समस्या को बताकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं होम आईशोलेशन में ईलाज एवं खान - पान आदि की जानकारी के लिए एक हेल्पलाईन Whats App नम्बर 9999081239 भी जारी किया गया है कोविड -19 रोग से पीडित रोगियों अथवा ऐसे व्यक्तियों जिनको कोविड के प्रारम्भिक लक्षण प्रदर्शित हो रहे हो, उनको चिकित्सकीय परामर्श तत्काल प्राप्त करते हुए सही दवाईयों का सेवन किये जाने की अत्यन्त आवश्यकता हैं। ऐसा करने पर इस बीमारी को प्रारम्भिक चरण में ही हराया जा सकता है। 


कोविड -19 रोग से पीडित रोगियों अथवा लक्षण वाले व्यक्तियों को अपने घर से ही समय पर चिकित्सकीय सलाह प्राप्त हो सकें, इसके लिए जिला प्रशासन की पहल पर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन ( IMA ) के द्वारा समन्वय कर एक Zoom App Link तैयार किया गया है , जिसका विवरण निम्न प्रकार है : https://us02web.zoom.us/j/81638943839?pwd=aGtHYy9DdkdjQWU2NTgra3NDRxdxZz09 Meeting ID : 816 3894 3839 Passcode : 210251 उपर्युक्त Zoom Link के माध्यम से प्रत्येक दिन समय अपरान्ह 03.00 बजे से 04.00 बजे के मध्य जुडते हुए अपनी समस्या को बताकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। इण्डियन मेडिकल एसोसिय ( IMA ) के द्वारा कोविड वायरस से संबंधित जानकारी, होम आईशोलेशन में ईलाज एवं खान - पान आदि की जानकारी के लिए एक हेल्पलाईन Whats App नम्बर 9999081239 भी जारी किया गया है। इस हेल्प लाईन नम्बर पर केवल Whats App के माध्यम से प्रत्येक दिन चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन जनरेटर सयंत्र स्थापित किये जाने के लिए गायत्री चिकित्सालय, लोहिया नगर में 30 सिलेण्डर परिचालन क्षमता वाले 02 सयंत्र एवं सेंट जोसेफ हास्पिटल , मरियम नगर, नन्द ग्राम 45 सिलेण्डर परिचालन क्षमता वाला 01 सयंत्र स्थापित किये जाने का कयादेश जारी कराया गया है, जिसके परिणामस्वरूप शीघ्र ही ऑक्सीजन जनरेटर सयंत्र स्थापित होगें। IMA के द्वारा मरीजों को तत्कालिक राहत दिये जाने के उददेश्य से 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर शीघ्र क्रय किये जाने की कार्यवाही भी की जा रही है।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook