बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर आयुक्त रात्रि में पहुंचे नंदी पार्क गौशाला, व्यवस्थाओं का लिया जाएजा
— Friday, 3rd January 2025गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक बढ़ती ठंड को देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम की गौशाला पहुंचे, व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए कड़े निर्देश दिए गए, मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज में अन्य टीम उपस्थित रहीl
नंदिनी पार्क तथा नंदी पार्क गौशाला में आश्रित 1926 गोवंश के ठंड से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तिरपाल तथा अलाव की व्यवस्था भी की गई है गुड का सेवन भी कराया जा रहा है, नगर आयुक्त द्वारा व्यवस्थाओं को देखा गया, नियमित गोबर का उठान हो तथा साफ सफाई की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए कहा गयाl
गाजियाबाद नगर निगम महापौर तथा नगर आयुक्त के नेतृत्व में निरंतर ठंड से बचाव के लिए निराश्रितों हेतु कार्यवाही कर रहा है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक व अन्य संबंधित अधिकारी भी बढ़ती ठंड में आश्रय स्थलों तथा निगम गौशाला पर मॉनिटरिंग कर रहे हैंl