बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर आयुक्त ने अलाव बढ़ाने के दिये आदेश
— Friday, 29th December 2023बढ़ती ठंड को देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत अलाव की व्यवस्था को नगर आयुक्त के आदेश पर बढ़ा दिया गया है, पांचो जोन में सार्वजनिक स्थानों पर ठंड से बचाव हेतु अलाव लगभग 30 स्थान पर डाला जा रहा था, वर्तमान में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बढ़ती शीत लहर को देखते हुए राहगीरों की सहूलियत हेतु अलाव व्यवस्था के स्थान की संख्या बढ़ा दी गई है, गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा लगभग 75 स्थान पर अलाव डाला जा रहा है जिससे राहगीरों वहां अस्थाई रूप से रुकने वाले निवासियों को ठंड से राहत मिल रही हैl
गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी गण बढ़ती ठंड में व्यवस्थाओं को संभालने में लगे हुए हैं निराश्रित लोगों के लिए आश्रय स्थल भी व्यवस्थित किए गए हैं जिसमे प्रतिदिन व्यवस्थाओं का जायजा जोनल प्रभारी अपने-अपने जोन में ले रहे हैं, नगर आयुक्त द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है, स्थाई तथा अस्थाई रूप से बने आश्रय स्थलों में दर्जनों की संख्या में निराश्रित रख रहे हैं अलाव की व्यवस्था से भी ठंड से राहत मिल रही है, गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा मोहन नगर जोन अंतर्गत 10 स्थान पर, कवि नगर जोन के अंतर्गत 20 स्थान पर, सिटी जोन में 22 स्थान पर, विजयनगर जोन में 15 स्थान पर, वसुंधरा जोन में लगभग 8 स्थानों पर अलाव डलवाया गया, उद्यान विभाग अलाव व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहा है, नया बस अड्डा,पुराना बस अड्डा, रेलवे स्टेशन साहिबाबाद, रेलवे स्टेशन गाजियाबाद, नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, व अन्य सार्वजनिक स्थान सहित रैंन बसेरों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई हैl
गाजियाबाद नगर निगम नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व रेन बसेरो की व्यवस्था, तथा अलाव की व्यवस्था पर वर्तमान में विशेष जोर दे रहा है राहगीरों तथा आश्रय स्थलों में ठहरे हुए आश्रितों को ठंड से बचाव हो सके इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ठंड को देखते हुए लगातार व्यवस्थाओं को भी बढ़ाया जा रहा है जो की सराहनीय है, आश्रितों द्वारा ठंड से बचाव की व्यवस्था हेतु गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद किया गया