दिल्ली में कोरोना में के बिगड़ते हालात को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी निजी दफ्तर और रेस्टोरेंट रहेंगे बंद
— Tuesday, 11th January 2022दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना अभी जारी है, जिसके चलते डीडीएमए ने राजधानी दिल्ली में कुछ और कड़ी पाबंदियां लगा दी हैं. इसके तहत दिल्ली में निजी कार्यालय आज से पूरी तरह बंद रहेंगे और कर्मचारी घर से काम करेंगे। इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बार आदि भी बंद रहेंगे, हालांकि होम डिलीवरी सेवा जारी रहेगी
नया दिशानिर्देश
- दिल्ली विकास प्राधिकरण ने एक नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में वे सभी निजी कार्यालय जो गैर-जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं, पूरी तरह से बंद रहेंगे। उनका काम वर्क फ्रॉम होम के नियम के तहत होगा। केवल वही कार्यालय खुले रहेंगे जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं।
- आज से सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद रहेंगे। यानी यहां बैठकर खाना नहीं खाया जा सकता। हालांकि, रेस्तरां को होम डिलीवरी और टेकअवे सेवाएं प्रदान करना जारी रखने की अनुमति होगी।
यदि कोई भी व्यक्ति इन सभी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसको आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा के तहत 51-60 और आईपीसी की धारा 188 के तहत दोषी होगा और उसको सज़ा भी हो सकती हैं