राज्यसभा में सरकार ने कहा की 370 हटने से जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओ में कमी

केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में उल्लेखनीय कमी आई है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और घुसपैठ के प्रयासों दोनों पर प्रभाव पड़ा है और उन्होंने इसमें गिरावट भी देखी है, जो राज्य के भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उच्च सदन में कहा कि 16 अप्रैल, 2017 से 4 अगस्त, 2019 तक जम्मू-कश्मीर में कुल 843 आतंकवादी घटनाएं हुईं। इनमें 86 नागरिकों और 78 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त 2019 से 22 नवंबर 2021 तक 370 हटाए जाने के बाद कुल 841 दिनों में कुल 496 आतंकी घटनाएं हुईं. इसमें 79 नागरिक और सुरक्षाकर्मियों के 45 सदस्य मारे गए थे। राय ने कहा कि अगस्त 2014 से अगस्त 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने 177 नागरिकों और सेना के 178 सदस्यों को मार डाला। अगस्त 2019 से 21 नवंबर, 2021 तक आतंकवादियों ने 87 नागरिकों और 46 सैनिकों को मार गिराया। आंकड़े बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों में उल्लेखनीय कमी आई है।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook