गाजियाबाद के लोनी में दिनदहाड़े भाई की हत्या के गवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी लोगो ने सड़क पर शव रख जाम लगाया
— Friday, 21st May 2021गाजियाबाद के लोनी में जनता इंटर कॉलेज के सामने शुक्रवार सुबह एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, लोनी के सिरोली गांव के रहने वाले सुरेंद्र की दो अज्ञात बाइक सवारों ने चिरोड़ी गांव जनता इंटर कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक अपने बेटे पीयूष को घर ले जाने के लिए चिरोड़ी गांव आया था। करीब 4 माह पूर्व मृतक के भाई जैनेंद्र उर्फ जोनी के संपत्ति विवाद में घर में घुसकर चार बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में मृतक के भतीजे समेत अन्य आरोपित जेल जा चुके हैं। मुख्य आरोपी पवन और उसका साथी जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी वह अभी भी पुलिस हिरासत से बाहर है। सुरेंद्र सुरेंद्र अपने भाई की हत्या का गवाह था। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख कर शव को जाम कर दिया है। पुलिस और भीड़ के बीच जमकर नोकझोंक हुई।