गाजियाबाद में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में मारपीट, 9 के खिला मुक़दमा दर्ज।
— Saturday, 29th May 2021गाजियाबाद के किन्नर एक दूसरे के इलाके से बधाई लेने के लिए दो पक्षों में भिड़ गए। आनंद विहार कॉलोनी, डासना, मसूरी थाना क्षेत्र के रहने वाले किन्नर का आरोप है कि दूसरी तरफ के किन्नर ने उनके इलाके में अभिवादन का विरोध करने के लिए साथियों समेत उनके घर पर पथराव किया, जिसमें एक किन्नर घायल हो गया.
इसके अलावा प्रतिवादी ने घर के बाहर खड़ी एक स्कॉर्पियो कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने तहरीर में 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. आनंद विहार कॉलोनी डासना निवासी किन्नर आयशा का कहना है कि किन्नरों के नियमानुसार बालाजी एन्क्लेव गोविंदपुरम क्षेत्र उन्हें उनका अभिवादन लेने के लिए सौंपा गया है.
बावजूद इसके आकाश विहार कॉलोनी डासना निवासी गुड्डी उर्फ नईम उसके इलाके में घुसकर जबरन बधाई लेता है। उसने कई बार गुड्डी उर्फ नईम का विरोध भी किया, लेकिन इसके बावजूद उसने अपनी हरकतों से हार नहीं मानी। आयशा का कहना है कि दो दिन पहले उन्होंने अपने इलाके में गुड्डी के अभिवादन इकट्ठा करने पर भी आपत्ति जताई थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुड्डू उर्फ नईम को उसके साथी मुनफैद, गुलजार, सद्दाम, जाहुल, शहजाद उर्फ गुड्डू, बबलू, बिल्लो और स्वीटी उसके घर में गाली-गलौज करने लगे।
आयशा का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो प्रतिवादी ने उसके घर पर पत्थर फेंके और घर के बाहर एक स्कॉर्पियो कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। मसूरी एसएचओ शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर बेस पर 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।