गाजियाबाद में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व पल्स मीटर की कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने तीन लोगो किया गिरफ्तार।
— Thursday, 20th May 2021कालाबाजारी रैकेट से जुड़े आरोपी कोरोना संक्रमण से अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब कविनगर पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंटेटर और पल्स मीटर की कालाबाजारी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी दिल्ली निवासी दीपांश कादयान, यश और उत्कर्ष हैं। इनके कब्जे से तीन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 10 ऑक्सीजन पल्स मीटर और एक कार बरामद की गई है।
सीओ कविनगर अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक मंगलवार रात कविनगर पुलिस को सूचना दी गई कि कार में सवार कुछ लोग शास्त्री नगर इलाके में ऑक्सीजन कंसेंटेटर और पल्स मीटर की कालाबाजारी करने के लिए घूम रहे हैं. इसी के आधार पर जांच शुरू की। इसी दौरान राज गैस चौपला पर एक कार दिखाई दी। तलाशी में तीन ऑक्सीजन सांद्रक और 10 ऑक्सीजन पल्स मीटर मिले। उपकरण के बारे में पूछे जाने पर कार में सवार तीनों लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली से ऑक्सीजन कंसंटेटर और पल्स मीटर सस्ते में खरीदकर गाजियाबाद और आसपास के जिलों में जरूरतमंदों को बेचते हैं।आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।