गाजियाबाद में यातायात पुलिस द्वारा वाहनों के चालान काटने का अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है, जिसमें वायु प्रदूषण, तीन सवारी और काली फिल्म को लेकर बहुत से चालान जिले में काटे गए
— Thursday, 11th February 2021यातायात पुलिस द्वारा वायु प्रदूषण नो पार्किंग नाबालिक द्वारा वाहन चलाना तीन सवारी काली फिल्म के विरुद्ध जिले में आज बहुत से दो पहिए और चार पहिया वाहनों का चालान जिले में काटा गया
(1)- वायु प्रदूषण के कारण कुल 04 वाहनों के चालान|
(2)- नो पार्किंग के कारण कुल 38 वाहनों के चालान|
(3)- नाबालिग द्वारा वाहन चलाना के कुल 03 वाहनों के चालान|
(4)- तीन सवारी के कुल 09 वाहनों के चालान|
(5)- काली फिल्म के कुल 05 वाहनों के चालान|
उक्त के अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में किये गए चालानों सहित अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 551 वाहन चालकों के चालान करते हुए कुल 95500 रुपये शमन शुल्क वसूल किया,बिना यूनिक नंबर/बिना परमिट (यू पी 37 आदि के) के संचालन के कारण कुल 02 वाहन को सीज किया।