गाजियाबाद में अब समस्त न्यायिक कार्य सुबह 10:30 से दोपहर 02:30 तक संपादित किये जायेंगे।
— Saturday, 24th April 2021गाजियाबाद में समस्त न्यायिक कार्य प्रातः 10:30 से अपराहन 02:30 तक संपादित किये जायेंगे।-प्रभारी जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाज़ियाबाद नेहा रुंगटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के नवीनतम आदेश के अनुपालन में माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार यादव द्वारा कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए यह दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं कि जनपद न्यायालय गाजियाबाद में समस्त न्यायिक कार्य प्रातः 10:30 से अपराहन 02:30 तक संपादित किये जायेंगे। माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायिक कार्य के संपादन के लिए निर्धारित तिथि एवं समय का पूर्ण विवरण जनपद न्यायालय की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/ghaziabad पर देखा जा सकता है। समस्त न्यायिक कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संपादित किए जाएंगे। अर्जेंट मामले, जमानत प्रार्थना पत्र, अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र न्यायालय की ईमेल आईडी urgent.districtjudgeghaziabad@gmail.com पर प्रातः 11:00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे, इस संबंध में यदि अधिवक्ता/वादकारी चाहें तो शिवम श्रीवास्तव, सिस्टम ऑफिसर(मोबाइल संख्या 965047 2094) तथा विमलेश कुमार सिस्टम असिस्टेंट (मोबाइल संख्या 9310847597) कंप्यूटर अनुभाग से संपर्क कर सकते हैं। पक्षकारों का न्यायालय परिसर में प्रवेश निषेध रहेगा तथा विशिष्ट परिस्थितियों में विशिष्ट अधिवक्तागणों को न्यायालय परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी,जिन्होंने कोविड-19 RTPCR जांच निगेटिव प्राप्त की है। न्यायालय परिसर में आने वाले सभी व्यक्तियों को केंद्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए निर्गत किए गए समस्त दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।