गाजियाबाद में बरात वाली की लाइट लेकर जा रहा युवक की करंट लगने से मौत
— Saturday, 18th February 2023गाजियाबाद के लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के विकास कुंज कॉलोनी में गुरुवार की रात बारात में लाइट ले जा रहे एक युवक को करंट लग गया, मृतक के पास जो लाइट थी, वह ट्रांसफार्मर को छू गई थी। घटना के बाद मृतक के साथी उसे निजी अस्पताल ले गए। मौत की खबर लगते ही साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। विकास कुंज कॉलोनी में बारात आ रही थी।
रात करीब 10 बजे बारात में बत्ती ले जाते समय युवक को करंट लग गया। करंट लगने के दौरान जोरदार धमाका हुआ। करंट लगने से घायल युवक को उसके साथियों ने कंधे पर उठाकर पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए बैंड के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। बैंड ने पहचानने से इनकार कर दिया। बैंड के मालिक ने रोशनी के लिए दूसरे ठेकेदार से लड़कों को काम पर रखा था। शव को कब्जे में ले लिया गया है और शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी जाएगी। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।