गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में कोरोना के 374 नए मामले सामने आए।

संक्रमण  में कमी के बावजूद, मरने वालों की संख्या का इजाफा लगातार बढ़ रहा है। कोरोना  बीमारी से 16 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई और  374 नये मामलो की पुष्टि हुई । उपचार के बाद, 684 व्यक्ति ठीक होकर घर जा चुके है । अब तक क्षेत्र में 50,200 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 44884 बच गए हैं। अब तक 358 लोग मर चुके हैं। 4958 मरीज विभिन्न चिकित्सा क्लीनिकों में  अपना इलाज करवा रहे है और कुछ घर से आइसोलेशन में हैं।

 

24 घंटे में नया केस -374

24 घंटे -684 में छुट्टी दे दी

24 घंटे में मौत - 16

कुल संक्रमित - 50,200

छुट्टी दे दी - 44,884

एक्टिव केस-4,958

कोरोना से मृत्यु - 358

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook