बुलदंशहर में पुलिसवाला बन घर में घुसे बदमाश, लूट के बाद की फायरिंग
— Wednesday, 25th January 2023नरौरा के रामघाट थाना क्षेत्र के जरगवां कस्बे में कल रात करीब 1.30 बजे कपड़ा व्यापारी मेनपाल सिंह राजपूत के घर में छत के रास्ते घुसे बदमाशों ने व्यवसायी को बांध दिया और उसकी पत्नी को रॉड से मारकर घायल कर दिया. शोर सुनकर मोहल्ले के लोग जागे तो बदमाशों ने भागते समय ग्रामीणों पर फायरिंग भी की। बताया गया कि छत से घर में घुसे बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कपड़ा व्यवसायी का हाथ बांधना शुरू कर दिया, जिस पर व्यापारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने पर बदमाशों ने व्यवसायी की पत्नी के हाथ में लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया।
बदमाशों ने खुद को ग्रामीणों से घिरा देख दुकान से नकदी व कपड़े छीनते हुए फरार हो गए और बदमाशों ने हवा में तीन राउंड फायरिंग कर दी. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि जाते समय बदमाश दुकान का माल उड़ा ले गए, जिसमें करीब छह हजार रुपए और करीब 15 हजार नए कपड़े ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि बदमाशों ने खाली गल्ला खेत में फेंक दिया था।