वोट नहीं दिया तो खाते से काटेंगे पैसे, 'चुनाव आयोग' ने बताया फर्जी, पुलिस ने दर्ज किया केस
— Saturday, 4th December 2021सीईओ दिल्ली कार्यालय ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप पर झूठी सूचना दी जा रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग को वोट नहीं देने वाले के बैंक खाते से 350 रुपये काटने का निर्देश दिया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), दिल्ली कार्यालय ने व्हाट्सएप पर गैर-मतदाताओं के बैंक खाते से 350 रुपये काटने के बारे में गलत संदेश प्रसारित किए जाने के मामले में पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है। गुरुवार को वाट्सएप प्लेटफॉर्म पर प्रसारित इस अंश में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने वोट न देने वाले के खाते से यह राशि काटने के निर्देश दिए हैं.
सीईओ के कार्यालय ने पुलिस को बताया है कि वॉट्सऐप पर वोटिंग के प्रसारण की यह खबर गलत है. चुनाव निकाय के प्रवक्ता द्वारा इस संदेश (समाचार) को पहले ही झूठा करार दिया गया है। मामले को पुलिस उपायुक्त (चुनाव प्रकोष्ठ) को भेज दिया गया है। आयोग ने निर्देश दिया है कि मामले की जांच के बाद संबंधित कानूनों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीईओ कार्यालय से मामले की जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को भी भेजी जाएगी।