इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), इंदौर द्वारा आईपीएम एग्जाम 2023 को घोषणा हो चुकी है
— Thursday, 23rd February 2023इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), इंदौर द्वारा आईपीएम एग्जाम 2023 को घोषणा हो चुकी है जिसमे इच्छुक स्टूडेंट्स 14 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है और जिसकी परीक्षा तिथि 16 जून है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimidr.ac.in पर समय से पहले आवेदन कर सकते है।
जाने माने करियर काउंसलर एवं आई.एम.एस. कोचिंग गाज़ियाबाद के डायरेक्टर राहुल गोयल ने बताया कि भारत मे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट(आई.आई.एम), नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी(एन.एल.यू.) जैसे जाने माने संस्थानों मे पिछले कुछ वर्षो से बारहवीं कक्षा पास करने के बाद सीधे ही 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स मे एडमिशन लेने का जिस तरह से रुझान देखा गया है उससे लगता है कि आने वाले कुछ वर्षो मे एक बहुत बड़े विकल्प के रूप मे छात्र छात्राओं द्वारा यह इंटीग्रेटेड कोर्स अपनाया जाने लगेगा।
राहुल गोयल ने यह भी बताया कि अगर संस्थानों कि बात करे तो, देश के सभी 23 एन.एल.यू. 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स अपने कैंपस पे ऑफर कर रहे है व देश के सुप्रसिद्ध मैनेजमेंट संस्थान आई.आई.एम. इंदौर, रोहतक, रांची, जम्मू, बोधगया कैंपस पर भी 5 साल का बी.बी.ए. प्लस एम.बी.ए. प्रोग्राम छात्र छात्राओं मे दिन-प्रतिदिन प्रचलित हो रहा है।
यह तक सुनने मे आता है कि जल्द ही देश के अन्य आई.आई.एम कैंपस जैसे बैंगलोर, शिलोंग आदि भी यह कोर्स जल्द ही ऑफर कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड कोर्स का सबसे बड़ा फ़ायदा यह होता है कि विद्यार्थी एक ही बार मे ग्रेजुएशन प्लस पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी कर लेता है और कोर्स के अंतिम वर्ष मे कैंपस द्वारा ही प्लेसमेंट का सुनहरा अवसर मिल जाता है और देश विदेश कि जानी मानी कंपनियों मे लाखो रूपए के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर हो जाती है. यहाँ तक कि कई बार तो एक ही विद्यार्थी का कई जानी मानी कंपनियों मे चयन हो जाता है।