आईएमएस कोचिंग और दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद (डीपीएसजी) सोसायटी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए
— Monday, 3rd April 2023आज मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में डीपीएसजी सोसायटी के डायरेक्टर राजेश खन्ना और गाजियाबाद स्थित आईएमएस कोचिंग के डायरेक्टर राहुल गोयल के बीच एक एमओयू साइन हुआ जिसके अंतर्गत आईएमएस कोचिंग गाज़ियाबाद द्वारा डीपीएस गाज़ियाबाद सोसाइटी के तीनो कैंपस यानी मेरठ रोड, डासना एवं वसुंधरा में नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम जैसे सीयूईटी, क्लैट, आईपीमैट व अन्य की तैयारी करवाई जाएगी जिसमे इन तीनो स्कूल के छात्र अपने कैंपस में ही कोचिंग के प्रतिभाशाली शिक्षकों द्वारा इन एंट्रेंस एक्जाम्स की तैयारी कर सकेंगे.
इस अवसर पर डीपीएसजी सोसाइटी के डायरेक्टर राजेश खन्ना ने इस टाई-अप को एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि डीपीसीजी सोसाइटी के सैकड़ो छात्र आईआईटी, नीट एवं एनडीए जैसी परीक्षाओ में तो सफलता हासिल करते ही है और अब इन परीक्षाओं की भी तैयारी करके स्कूल के छात्र आईआईएम, एनएलयू एवं देश के प्रतिष्ठित कॉलेज एवं यूनिवर्सिटीज में बड़ी संख्या में प्रवेश पा सकेंगे.