आईएमए 2 डीजी दवा आने से पहले मरीजों को न लिखने की एडवाइजरी जारी की
— Sunday, 23rd May 2021गाजियाबाद आईएमए ने निजी चिकित्सकों को डीआरडीओ की 2 डीजी दवा की शुरूआत से पहले मरीजों के लिए नहीं लिखने का नोटिस जारी किया है। डीआरडीओ की 2 डीजी दवा जारी होने के साथ ही सरकार से इसे प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक दवाओं का ऑर्डर नहीं दिया है. सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता का कहना है कि अभी तक शासन स्तर से दवा प्राप्त करने के निर्देश नहीं मिले हैं. निजी डॉक्टरों ने मरीजों को दवा लिखनी शुरू कर दी है। इससे मरीजों को परेशानी होती है।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. आशीष अग्रवाल ने कहा कि डीआरडीओ दवा हाल ही में लॉन्च की गई थी। यह दवा अभी बाजार में नहीं आई है। जब तक जिले में सरकारी या निजी स्तर पर दवा उपलब्ध नहीं हो जाती, तब तक निजी डॉक्टरों को सलाह दी जाती थी कि वे मरीजों को दवा न लिखें। उन्होंने बताया कि दवा की मांग को लेकर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सक को पत्र लिखा गया है.