मैं ग़ाज़ियाबाद हूँ डबल इंजन सरकार में दिल्ली से जुड़ा यूपी का पहला ज़िला !
— Saturday, 16th December 2023मैं ग़ाज़ियाबाद हूँ डबल इंजन सरकार में दिल्ली से जुड़ा यूपी का पहला ज़िला !
मेरा स्वास्थ्य सिस्टम जर्जर क्यों है
१- नीति आयोग मेरे राज्य को स्वास्थ्य में 28 राज्यो में 18वा नंबर क्यों देता है ?
२-15th finance commission मेरे राज्य को टोटल बजट का 8 % हेल्थ के ऊपर खर्च करने को बोलता है तो 6.9 lakh करोड़ के बजट से मेरे राज्य को मात्र 20000 हज़ार करोड़ हेल्थ के दे दिये जाते है जो की total बजट का 3.5 % है ।
३- मेरे राज्य को हर ज़िले में १ मेडिकल कॉलेज का वायदा करके विधान सभा में भाजपा जीत जाती है लेकिन मेडिकल कॉलेज की बात तो दूर मुझे जो ४ हॉस्पिटल खोड़ा,विजयनगर,साहिबाबाद व भोजपुर में देने थे उनके लिए भी मुझे लखनऊ पत्र लिखना पड़ रहा है ।
४- आये दिन अख़बार मेरे अस्पतालों की बुराई करते है कि मेरे पास टूटी हड्डी के लिये इंप्लांट नहीं है , रेबीज वैक्सीन रखने को फ्रिज नहीं है ,हीटर नहीं है , मेरे अस्पताल जुर्जर हालत में है ,लैब,सीटीस्कैन काम नहीं कर रहे है ।
5-मुझे ४७ साल में गंभीर मरिजो का इलाज करने के लिए आई सी यू व ट्रामा सेंटर तक नहीं दिया है ।मुझे २१० किमी में फैला दिया गया है लेकिन मेरी 17.50 लाख आबादी स्वास्थ्य लाभ के लिए इधर उधर भागती रहती है । चुनाओ के समय मुझे झूटे। वादे करके ख़ुस कर दिया जाता है ।
लेकिन मेरा स्वास्थ्य दिन पर दिन ख़राब होता जा रहा है ।
मैं डबल इंजन सरकार से विनती करता हूँ कि मेरे स्वाथ्य पर भी ध्यान दे , अब बरदास्त से बाहर हो रहा है ।
डॉ बीपीएस त्यागी
एमबीबीएस , एमएस , एलएलबी
प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ राष्ट्रवादी जनसत्ता दल
सीईओ हर्ष हॉस्पिटल