पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या,शव को गड्ढा खोदकर दबाया
— Friday, 3rd February 2023मोदीनगर। थाना भोजपुर के अंतर्गत आने वाले फजलगढ ग्राम मे पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
फजलगढ निवासी दिनेश ने ने 25 जनवरी को अपनी पत्नी अंजु(30) की गुमशुदगी भोजपुर थाने मे दर्ज करायी थी। जिसके बाद से पुलिस दिनेश की पत्नी को ढुढने मे लग गयी थी। पति दिनेश से भी पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस को पति दिनेश पर शक हुआ। पुलिस ने जब दिनेश से कडाई से पूछताछ की तो दिनेश ने बताया कि उसके द्वारा ही पत्नी की हत्या कर दी गयी। दिनेश ने बताश कि हत्या करने से पहले उसकी अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी हुई थी।
दिनेश को शक था कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी के साथ चल रहा है। इसी बात को लेकर घर मे आये दिन कलेश रहता था। 25 जनवरी को भी दोनो मे पहले झगडा हुआ। उसके बाद दिनेश ने अंजु की गला दबाकर हत्या कर दी। औद पुलिस को गुमराह करने के लिये अपनी पत्नी की गुमशुदगी थाने मे दर्ज करा दी। 26 तारीख को भी दिनेश ने शव को अपने घर मे ही रखा। उसके बाद मौका देख शव को गड्डा खोदकर उसमे दबा दिया। शव को जल्दी गलाने के लिये दिनेश ने उसमे 30 किलो नमक भी डाला। शव को दबाने के बाद उस जगह के उपर ज्वार भी उगा दी ।
ताकि किसी को भी शक ना हो।एसीपी मसूरी ने बताया कि ने शव की बरामदी कर ली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मेे ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। अरोपी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उक्त प्रकरण मे कार्यवाही कर रही है।