कोरोना वैक्सीन का असर कितने दिन तक रहेगा, क्या साल में एक बार लगवाना पड़ेगा बूस्टर डोज़?
— Wednesday, 12th May 2021हर कोई कोरोना संक्रमण
के जोखिम से बचने के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण करवाना चाहता है। राज्यों के पास कोई
टीका नहीं बचा है और अधिक से अधिक खुराक पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन अब तक,
दुनिया के वैज्ञानिकों को यह नहीं पता है कि लोगों को दिए जा रहे किसी भी कोरोना वैक्सीन
का असर कितने समय तक बरकरार रहेगा, या यह कब तक लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से
बचाएगा? यह शोध चल रहा है कि क्या यह टीका पूरे जीवन के लिए काम करेगा या कुछ समय बाद
इसका प्रभाव समाप्त हो जाएगा और लोगों को संक्रमण से बचने के लिए टीका के बूस्टर खुराक
को बार-बार लगाना होगा।
(AIIMS) के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्रा ने कहा कि अभी तक दुनिया के वैज्ञानिकों को यह नहीं पता है कि कब तक बना एक टीका किसी व्यक्ति को कोरोना के जोखिम से बचा सकता है। यदि परीक्षणों से पता चलता है कि इन टीकों का प्रभाव लंबे समय तक नहीं रहता है, तो लोग हर आठ से दस महीनों में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक लगाने के लिए मजबूर हो सकते हैं।