सर्वाधिक किट टी बी के मरीजों को उपलब्ध कराकर प्रदेश में अव्वल रहने पर स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित।
— Sunday, 17th September 2023यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद के सीएमडी डॉ पी एन अरोड़ा को रविवार 17 सितम्बर, 2023 को राजलखनऊ में माननीया राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा ट्यूबरक्लोसिस की सर्वाधिक किट टी बी के मरीजों को उपलब्ध कराकर प्रदेश में अव्वल रहने पर स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पी०एम०टी०बी०एम०बी०ए०) के अंतर्गत विगत एक वर्ष से से माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा समुदाय को आगे आने और टीबी रोगियों एवं उनके परिवारों को अधिक पोषण, जांच और व्यवसायिक सहायता प्रदान करने और टीबी उन्मूलन आंदोलन में समुदाय में स्वामित्व की भावना पैदा करने के लिए मुहिम चलायी जा रही है।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद के सीएमडी डॉ पी एन अरोड़ा के नेतृत्व में इस मुहिम के एक साल पूरा होने पर आयुष्मान भवः अभियान में निक्षय मित्रों को 17 सितम्बर, 2023 को लखनऊ में माननीया राज्यपाल महोदया द्वारा उन्हें उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा ट्यूबरक्लोसिस किट TB मरीजों को उपलब्ध कराने हेतु प्रथम स्थान पर आने हेतु सम्मानित किया जाने को बेहद सुखद पल बताया। डॉक्टर अरोड़ा ने कहा इस पुरस्कार से यशोदा परिवार अभिभूत है और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व एवं सामाजिक जिम्मेदारी को और अच्छे से निभाने का हौसला प्रदान करने वाला है।
17 सितंबर को जिन 10 संस्थाओं को सम्मानित किया गया, उनमें यशोदा हॉस्पिटल, कौशांबी प्रदेश में सबसे ज्यादा 4142 मुफ्त टी बी किट बांटकर प्रदेश में अव्वल रहा है। डॉ अरोड़ा ने बताया कि यशोदा हॉस्पिटल, कौशांबी ने गाजियाबाद के 5100 से ज्यादा टी बी मरीजों को पुष्टाहार हेतु गोद लिया हुआ है।