तेज रफ्तार का सड़क पर कहर हेड कांस्टेबल को बोनट पर बैठा दौड़ाई कार
— Saturday, 4th February 2023गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शिप्रा कट में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल अंकित को टक्कर मार दी. पुलिसकर्मियों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उन्हें बोनट पर बैठाकर करीब 700 मीटर तक घुमाया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी आरोपी को पकड़ने के लिए शोर मचाते रहे लेकिन युवक तेज गति से गाड़ी चलाता रहा।
आम्रपाली ग्रीन के पास सामने से आ रहे दो युवकों को भी टक्कर लगी, दोनों घायल होकर सड़क किनारे डिवाइडर पर जा गिरे लेकिन बाइक कार के नीचे फंस गई। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मौके पर ही वाहन समेत दो आरोपियों को भी दबोच लिया, जबकि एक मौका पाकर भाग गया। इंदिरापुरम कोतवाली में कार के अलावा अभि त्यागी निवासी माकनपुर अक्षित त्यागी और रक्षित त्यागी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. एसीपी इंदिरापुरम का कहना है कि अभि और अक्षत को गिरफ्तार कर गाड़ी को सीज कर दिया गया है। फरार रक्षित की विभिन्न स्थानों पर तलाश की जा रही है।