हैलो गैंग ने रिश्तेदार की हालत गंभीर बताकर ठगे 32 हजार
— Tuesday, 14th February 2023गाज़ियाबाद। हेलो गैंग के शातिर दोस्त पुराना विजयनगर निवासी लाखन सिंह ने रिश्तेदार की हालत गंभीर बताकर आर्थिक मदद मांगी थी. शातिर ने बहला-फुसलाकर उससे 32 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होने पर लखन ने अपने दोस्त को फोन किया तो उसे ठगी का पता चला। मामले में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत कर विजयनगर थाने में मामला दर्ज कराया है. लाखन सिंह बिजली का काम करता है। उसने बताया कि 27 जनवरी को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने उसे बताया कि वह नहीं पहचानता। फोन करने वाले ने दो-तीन बार ऐसा कहा तो लखन ने कहा, ओमपाल बोल रहा है। शातिर ने हां कहकर उससे बात की और अस्पताल में भर्ती होने की बात कहते हुए 10 हजार रुपये की मदद मांगी।
उसने उसे पैसे दिए। इसके बाद शातिर ने दोबारा फोन किया और कहा कि डॉक्टर ने एमआरआई व अन्य जांच कराने के लिए 15 हजार मांगे हैं। ऐसा करके शातिर ने उससे कई बार 32 हजार रुपये ले लिए। उसे शक हुआ तो उसने सेव ओमपाल के नंबर पर फोन किया तो पता चला कि किसी ने उसके साथ ठगी की है। एसीपी नगर अंशु जैन का कहना है कि मामले में साइबर सेल की मदद से शातिर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.