कब्रिस्तान में गूंजा हर हर महादेव हिन्दू युवा वाहिनी ने कब्रिस्तान की कैद से आजाद कराए महादेव
— Wednesday, 25th December 2024आज मोदीनगर के ग्राम मानकी में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्राचीन शिवलिंग को मजार की दीवारों से मुक्त कराने के उपलक्ष्य में भव्य रुद्राभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया। संगठन के अनुसार, प्राचीन शिवलिंग को मजार की अवैध दीवारों के अंदर कैद कर दिया गया था हिन्दू युवा वाहिनी की मांग पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मजार की दीवारों को तोड़कर शिव मंदिर का गेट और नई दीवार बनवाई।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने बताया की आज मनकी में 90% मुस्लिम आबादी है तो क्या गांव में रह रहे 10% हिन्दुओ की आस्था का कोई महत्व नहीं है किस तरीके से शिवलिंग को खंडित करने के लिए लाठी ठंडा कुलहड़ियों से शिवलिंग पर प्रहार किया गया इससे हमारे मन को बहुत ठेस पहुंची है ये हमला शिवलिंग पर नहीं सनाथन धर्म की आस्था पर हुआ ये आसपास गांव में 90% आबादी हिंदुओं की है 10% आबादी मुसलमानों की जब हम वहां सबकी आस्था का सम्मान कर रहे हैं तो यहां हम भी अपनी आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर यहां एक पत्ता गिरा तो समझिए पतझड़ का मौसम शुरू हो जाएगा।
जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने कहा कि आज इस गांव की महिलाएं भजन गा रही हैं, लेकिन पहले ऐसा क्यों नहीं हो पाता था? उन्होंने इसे भय का परिणाम बताया।
हिन्दू युवा वाहिनी ने आज विशाल रुद्राभिषेक कर क्षेत्रवासियों को यह संदेश दिया कि आस्था के प्रति कोई समझौता नहीं होगा। इस आयोजन में प्रमुख रूप से विशाल त्यागी, निशांत, पुष्कर, नितिन, सुशील, शुभम, मोनू, प्रशांत गुप्ता, हरित, अभिषेक, अमित,प्रशांत,अंकित, साहिल,तरुण सीकरी, कपिल प्रजापति,अभिनव,विपिन प्रधान,गौरव गुज्जर, मोनू शर्मा,उपस्थित रहे।