HRIT Group of Institution में HR Institute of Law, Duhai, Ghaziabad में Second Moot court session का आयोजन किया गया

HRIT Group of Institution में HR Institute of Law, Duhai, Ghaziabad में Second Moot court session का आयोजन किया गया।इस मूट कोर्ट शेशन का शुभआरम्भ संस्थान के वाइस चेयर मैन, मि० अंजुल अग्रवाल,एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मि. एस के गौतम , दिल्ली उच्च न्यायालय एवं डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट दिल्ली, तीस हजारी के सागर गुप्ता निहारिका कश्यप एवं विधि व विभाग अध्यक्ष मि० धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट मिO एस के गौतम सागर गुप्ता व निहारिका कश्यप ने विधि छात्र छात्राओं को कोर्ट की बेसिक जानकारी के साथ मूट कोर्ट समस्या को विस्तार पूर्वक समझाया तथा हिन्दू विवाह अ अधि०, 1955, की धारा 9 से सम्बन्धित मुख्य और नवीनतम वादों से अवगत कराया। विभागअध्यक्ष मि० धर्मेन्द्र कुमार ने वाद प्रक्रिया को समझाया। विधि प्रवक्ताओं में मिस हेमलता दास, एकता झा, और शौनिका शर्मा आदि ने मूट कोर्ट का अर्थ, विद्यार्थी जीवन में इस का महत्व और कानूनी दस्तावेज तैयार करने के तरीकों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। तथा LL.B. तृतीया वर्ष के छात्रों ने मुटकोर्ट समस्या पर याचिकाकर्ता और रेस्पोंडेंट की तरफ से अपने-अपने आरगुमेन्ट जजेस के समक्ष प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विधि विभाग के अन्य स्टाफ सदस्य कामनी शर्मा, सुधीर चौधरी तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मि० अतुल भूषण व विधि के छात्र- छात्राये उपस्थित रहे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook