नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई ग्रीन म्युनिसिपल बौंड कमेटी की बैठक, वाबेग को दिये अंतिम निर्देश
— Friday, 27th December 2024साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 को औद्योगिक जल आपूर्ति हेतु तेजी से कार्य गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है जिसके क्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक लगातार ग्रीन म्युनिसिपल बौंड प्रोजेक्ट को लेकर बैठक कर रहे हैं, कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है अंतिम चरण में चल रहे कार्यों की समीक्षा नगर आयुक्त द्वारा की गई बैठक में वाबेग टीम से अग्नि मोहन्ति, बौंड सलाहकार अनुराग, अधिशासी अभियंता जल कामाख्या प्रसाद आनंद, सह प्रभारी प्रकाश आश कुमार, प्रभारी उद्यान डॉ अनुज, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, चार्टर्ड अकाउंटेंट साहनी तथा अकाउंट विभाग से जेपी सिंह उपस्थित रहेl
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि कार्य अंतिम चरण पर है रोड कटिंग तथा पाइपलाइन हेतु ब्रिज के कार्य को रफ्तार देने के लिए कहा गया है 15 दिन के भीतर समस्त कार्य पूर्ण करते हुए प्रोजेक्ट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, 15 दिन के उपरांत प्रोजेक्ट पर कमेटी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा कमियां पाए जाने पर मौके पर तेजी से कार्य कराए जाएंगे साहिबाबाद इंडस्ट्रियल क्षेत्र को औद्योगिक जलापूर्ति हेतु कार्यवाही तेजी से चल रही है जिसका लाभ क्षेत्र को मिलेगाl