आई० टी० एस० गाज़ियाबाद में अंतर्विद्यालयीय प्रतियोगिता *विबग्योर-२०२३* का भव्य आयोजन

आज शनिवार दिनांक ४ नवंबर २०२३ को  आई० टी० एस०, मोहन नगर, गाज़ियाबाद में अन्तर्महाविद्यालयीय प्रतियोगिता विबग्योर-२०२३ का भव्य आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों के ५०० से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया ।  इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विद्यार्थियों को एक सार्थक मंच उपलब्ध करना था जहा वे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी चहुँमुखी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें तथा एक दूसरे की गतिविधियों को जाने तथा आपसी समझ विकसित कर सकें।  इस कार्यक्रम में पांच प्रतियोगिताएं को सम्मिलित किया गया था जो इस प्रकार हैं- प्रोजेक्ट आईडिया प्रेजेंटेशन  , नॉन स्टॉप कोडिंग, रंगोली , आई० टी० क्विज  तथा स्टोरी टेलिंग।  समारोह का औपचारिक उद्घाटन  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुविख्यात शिक्षाविद, व्यवसाय जगत के शीर्ष पदों को सुशोभित करने वाले  आई० ई० टी० ई०, नयी दिल्ली के  पूर्व प्रेजिडेंट डॉ० एच० एस० शर्मा, आई० टी० तथा स्नातक विभाग के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय , एम० सी० ए० विभाग की संयोजिका प्रो० पूजा धर तथा सह-संयोजिका प्रो० स्मिता कंसल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।   

आई० टी० एस० समूह के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सन्देश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ५० से भी अधिक संस्थाओं के छात्रों के इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर संतोष व्यक्त किया तथा सभी प्रतियोगियों को शुभकामनायें दी । 
 
आई० टी० एस० मोहन नगर के आई० टी० तथा स्नातक परिसर के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय ने समस्त छात्रों एवं प्रतियोगियों को  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन छात्रों को आपस में टीम भावना, आयोजन की बारीकियों, संवाद के साथ साथ आपस में एक दूसरे को समझने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं।  इसके पूर्व आयोजन समिति की सदस्या प्रो० स्मिता कंसल ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों एवं इसमें सम्मिलित क्रियाकलापों तथा आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।  उद्घाटन सत्र का सञ्चालन प्रो० पूजा धर ने किया।   
मुख्य अतिथि के रूप   में  आमंत्रित डॉ ०  एच० एस० शर्मा ने आई० टी० एस० गाज़ियाबाद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की यह प्रयास इस संस्थान की दूरदर्शिता परिलक्षित करता है। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों 
के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक हैं।  उन्होंने कहा कि यह युग आई० टी० का युग है। उन्होंने सम्बंधित चुनौतियों एवं नव प्रवर्तन पर बोलते हुए कहा कि समय कि आवश्यकता को समझते हुए हमें क्रियाशीलता, कल्पनाशीलता तथा शोध को बढ़ावा देने कि आवश्यकता है और यह ही एक लम्बे समय के लिए आई० टी० संस्थानों के इस प्रतियोगिता परक एवं चुनौतीपूर्ण समय में सफलता एवं जमे रहने का एकमात्र हल है।  
पूरे दिन आयोजित होने वाले इस समारोह में कुल ५ प्रतियोगिताओंको सम्मिलित किया गया था।  जिनमे ५० संस्थाओं के ५०० से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया।  समारोह के अंतिम चरण में विभिन्न प्रतिगिताओं में प्रतियोगी छात्रों में से निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर विजेता टीमों का चयन किया गया।  
१- आई० टी० क्विज में प्रथम पुरस्कार प्राची तथा गोविंदा ( I.T.S, Ghaziabad )द्वितीय पुरस्कार चिराग गुप्ता तथा गौरव शर्मा( I.T.S, Ghaziabad ) तृतीय पुरस्कार युगपाल तथा ऋषभ सोलंकी( Inmantec)
२- स्टोरी टेलिंग में प्रथम पुरस्कार आयुष सिंह( Inmantec)  द्वितीय पुरस्कार गौरी शर्मा( I.T.S, Ghaziabad) तृतीय पुरस्कार अनुष्का त्रिपाठी ( I.T.S, Ghaziabad)
३- नॉन स्टॉप कोडिंग  में प्रथम पुरस्कार अर्पण सिद्धू (I.T.S, Ghaziabad )द्वितीय पुरस्कार कुश कुमार चौधरी ( ABESIT, Ghaziabad) तृतीय पुरस्कार मोहम्मद आमीन ( Mewar Institute, Ghaziabad)
४- रंगोली  में प्रथम पुरस्कार दीपशिखा तथा महक (I.T.S, Ghaziabad)  द्वितीय पुरस्कार शिवाली बालियान तथा ज्योति(RKGIT , Ghaziabad) तृतीय पुरस्कार पारुल जिंदल तथा दिव्यांश गर्ग ( I.T.S, Ghaziabad)
५- प्रोजेक्ट आईडिया प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार प्रज्वल पांडे, तनिषा दीक्षित तथा अनिल तिवारी ( I.T.S, Ghaziabad)  द्वितीय पुरस्कार कौशलेश अग्रवाल तथा आयुषी शर्मा ( I.T.S, UG Campus, Ghaziabad)  तृतीय पुरस्कार अमित सिंह, अदिति अग्रवाल तथा कुशल श्रीवास्तव ( I.T.S, Ghaziabad)

अपराह्न आयोजित किये गए पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीमों एवं प्रतियोगियों को पुरस्कार मैडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।  इस सत्र का सञ्चालन आयोजन समिति के सदस्य प्रो० सौरभ सक्सेना ने किया।  

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, संकाय सदस्यगण एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook