गाजियाबाद की यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान।
— Friday, 9th April 2021गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जिसमें पुलिस ने बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट तीन सवारी काली फिल्म और अन्य प्रकार के उल्लंघन करने वालों वाले वाहनों का चालान काटा। गाजियाबाद पुलिस समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाती रहती है और नियमों के विरुद्ध चलने वाले वाहनों के चालान काटती रहती हैं।
अगर चालान काटने की संख्या की बात करी जाए तो बिना हेलमेट के 106 वाहनों के चालान हुए और बिना सीट बेल्ट के कारण 77 वाहनों के चालान हुए तीन सवारी के कुल 9 वाहनों के चालान हुए काली फिल्म के 8 वाहनों के चालान हुए हूटर और हॉर्न साइलेंसर के कुल 14 वाहनों के चालान हुए वायु प्रदूषण के कुल 16 चालान हुए।
कोविड-19 के अंतर्गत बिना मास्क लगाएं 14 चालानों से कुल 1900 जुर्माना वसूल किया गया।
और इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 1459 वाहन चालकों के चालान करते हुए कुल 102000 शमन शुल्क वसूल किया तथा बिना परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के 3 वाहन सीज किए।