गाजियाबाद की छात्रा अनन्या राय के साइंस मॉडल को पहला पुरस्कार मिला
— Monday, 13th March 2023लोनी - विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से 10 मार्च,2023 में आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में सलवान पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद की छात्रा अनन्या राय के साइंस मॉडल को पहला पुरस्कार मिला। मेरठ के एन ए एस इंटर कॉलेज में शुक्रवार को यह प्रतियोगिता कराई गई। मेरठ मंडल के कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने अनन्या राय को प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी ₹5000 नकद और प्रशस्ति पत्र दिया। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में 6 जिलों के विभिन्न स्कूलों की ओर से 68 विज्ञान मॉडल पेश किए गए। इन मॉडलों में छात्रों ने कृषि विज्ञान और तकनीकी से जुड़े नए पहलुओं को दर्शाया। विभिन्न विद्यालयों के चयनित 16 छात्रों में से सलवान पब्लिक स्कूल की ओर से अनन्या राय द्वारा प्रदर्शित स्मार्ट सुरक्षित स्कूल बस के प्रोजेक्ट को निर्णायक मंडल की ओर से प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया।
इससे पहले गत 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाजियाबाद के काइट संस्थान में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सलवान पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद के सुरक्षित स्कूल बस के प्रोजेक्ट को मंडल स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना गया था। अप्रैल 2022 में हुए मोदीनगर स्कूल बस हादसे के बाद बसों को सुरक्षित बनाने को लेकर इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है। सुरक्षित स्कूल बस का यह प्रोजेक्ट प्रदेश स्तर पर लखनऊ में पेश किया जाएगा।