गाजियाबाद पुलिस ने बिना मास्क घरों से निकले वाले दो हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की
— Tuesday, 18th May 2021गाजियाबाद कोरोना काल के
कठिन समय में भी लोग बेफिक्र होकर सड़को पर
घूम रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग बिना फेस ढके सड़कों पर घूमते हैं। इसी
तरह कोरोना नियमो की अवहेलना करते हुए। इन लोगों पर पुलिस सख्ती से एक्शन ले रही है
। बिना मास्क के घर से निकले 2,000 से ज्यादा लोगों का पुलिस ने चालान कर दिया। प्रोटोकॉल
के उल्लंघन करने वाले 72 मुकदमे दर्ज किये । इन मामलों में करीब 125 लोगों को नामजद
किया गया है।
इलाके में अब तक 375 लोग
कोरोना डिजीज की चपेट में आ चुके हैं और 3,500 से ज्यादा लोग इस समय संक्रमण की चपेट
में हैं। बावजूद इसके नासमझ लोग कोरोना महामारी से खिलवाड़ कर रहे हैं। मास्क के इस्तेमाल
ना करने को लेकर पुलिस लोगो के खिलाफ सख्ती
बरत रही है। पुलिस ने सोमवार को 2,084 लोगों के बिना मास्क के घूमने वाले लोगो के चालान
किये । उन पर दो लाख 40,360 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। लोनी पुलिस मुख्यालय
क्षेत्र में 207 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा लोनी लाइन क्षेत्र में
201 और इंदिरापुरम पुलिस मुख्यालय क्षेत्र में 152 और 18 मुकदमे नंदग्राम थाने में
दर्ज हुए।