गाजियाबाद ज़िला अधिकारी ने जनसमस्याओं और शिकायतों को सुना।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने लोनी तहसील मे संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना, जहां पर उनके द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराने का प्रयास किया गया। 

अवशेष शिकायतों को समय बद्धता के साथ निस्तारण करने की कार्यवाही अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाएगी। यहां पर कुल 40 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से मौके पर 04 का निस्तारण कर दिया गया हैं।जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की शिकायतों के निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का यह बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, अतः तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका त्वरित गति के साथ निस्तारण सुनिश्चित करते हुए उसकी रिपोर्ट संबंधित तहसील को तत्काल उपलब्ध कराई जाए। वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ता को भी शिकायत निस्तारण के संबंध में लिखित सूचना दी जाए। मोदीनगर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें कुल शिकायतें 37 दर्ज हुई जिसके सापेक्ष मौके पर 03 का निस्तारण कर दिया गया हैं। सदर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 40 शिकायतें  जनता के द्वारा दर्ज कराई गई जिसमें से मौके पर 07 का निस्तारण कर दिया गया हैं।  इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook