गाजियाबाद शहर को मिलने वाला है इलेक्ट्रिक बसों का तोफहा
— Thursday, 18th November 2021शहर में अब 26 दिसंबर से इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलेंगी। इसके लिए परिवहन निगम और नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले अक्टूबर में ये बसें गाजियाबाद को मिलनी थीं, लेकिन बसें न मिलने के कारण यह कार्यक्रम टाल दिया गया. अब दिसंबर के आखिरी हफ्ते में राज्य सरकार गाजियाबाद को यह चुनावी तोहफा देने की तैयारी कर रही है.
उत्तर प्रदेश की सरकार लगभग डेढ़ साल से 8 बड़े शहरों में 800 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना पर बहुत पहले से काम कर रही है. गाजियाबाद को इनमें से 100 बसें मिलनी हैं। शुरुआत में इन बसों के संचालन के लिए 10 रूट चिह्नित किए गए थे, लेकिन फिलहाल चार रूटों पर बसों का संचालन शुरू करने की योजना है। इन रूटों पर 20 बसें चलाई जाएंगी। अकबरपुर-बहरामपुर में इलेक्ट्रिक बस डिपो के लिए नगर निगम ने करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन मुफ्त दी थी. इसके बाद जल निगम की सीएंडडीएस इकाई ने डिपो भवन तैयार किया है. विद्युत निगम द्वारा डिपो को बिजली की आपूर्ति भी कर दी गई है। अब बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाने का काम किया जा रहा है।