गाज़ियाबाद विकास की बड़ी कार्यवाही। अवैध कालोनी पर चला बुल्डो जर
— Wednesday, 9th October 2024उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 के अन्तर्गत अवैध निर्माण पर सतत् निगरानी हेतु जोनल प्रभारी, प्रवर्तन जोन-2, की टीम द्वारा आज दिनांक 09.10.2024 को जोन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खसरा संख्या 520, ग्राम फफराना, मोदीनगर के लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में निर्माणकर्ता श्री ललित पुत्र श्री जगत सिंह व श्री संजय डागर द्वारा अवैध प्लॉटिंग किये जाने हेतु सड़क बनाने के लिये मिट्टी भराई व चिनाई का कार्य, खसरा संख्या 84, ग्राम सिकेड़ा हजारी, फफराना रोड, परगना जलालाबाद, मोदीनगर के लगभग 9 बीघा क्षेत्रफल में निर्माणकर्ता श्री बिजेन्द्र सिंह पुत्र श्री राज सिंह द्वारा अनाधिकृत प्लॉटिंग का कार्य एवं खसरा संख्या 311, 309 ग्राम औरंगाबाद गदाना, हापुड़ रोड, मोदीनगर के लगभग 15000 वर्ग मीटर में निर्माणकर्ता श्री कृष्णपाल पुत्र श्री निरन्जन, श्री पंकज कुमार पुत्र श्री विजयपाल, श्री अशोक पुत्र श्री जयपाल आदि द्वारा अनाधिकृत प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था जिसमें सड़कें व पांच भवन निर्मित हैं। उपरोक्त अनाधिकृत निर्माणों पर आज दिनांक 09.10.2024 को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। ध्वस्तीकरण के दौरान जनता द्वारा भारी विरोध किया गया परंतु उच्चाधिकारियों की सूझबूझ एवं पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की प्रभावी कार्यवाही के दौरान उन्हें डंडे फटका कर भगा दिया गया। जोन के संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाईजर स्टाफ को निर्देशित किया गया कि सतत निगरानी रखते हुये यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त अवैध निर्माण पुनः न होने पाये। प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण/विकास कार्य के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी। तदक्रम में निर्माणकर्ताओं/विकासकर्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाये। इसके साथ ही आम जनमानस को भी सूचित किया जाता है कि किसी भी वादग्रस्त/विवादित निर्माण में सम्पत्ति का क्रय-विक्रय न करें।