गाजियाबाद पुलिस ने रेमेडीसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
— Tuesday, 27th April 2021देश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दवाओं की कालाबाजारी में भी तेजी से देखने को मिल रही है. कोरोना के इलाज में बेहद अहम माने जा रहे रेमेडिसविर इंजेक्शन की मांग भी बढ़ गई है और बढ़ती मांग को देखते हुए अब इसकी कालाबाजारी की खबरें भी सामने आ रही हैं।
गाजियाबाद पुलिस ने रेमेडिसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का बड़ा भांडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 70 रेमेडिसविर के और 2 अक्टेमरा इन्जेक्शन बरामद हुए हैं। नगर में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना के बाद रेड मारी और इंजेक्शन बरामद किए साथ ही पुलिस ने टीम आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने बताया कि ये लोग इंजेक्शन को 30 से 40 हजार रुपए काला बाजारी करके इन्हें बेचते थे।
कालाबाजारी से कमाये 36 लाख 10 हजार रूपये पुलिस को बरामद हुए है। अभियुक्तों की बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अष्टियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधाष्टनक काययवाही की जा रही है।