हाउस टैक्स वसूली को लेकर गाजियाबाद नगर निगम अभियान के रूप में कर रहा है कार्य, नगर आयुक्त ने टीम को किया मोटिवेट
— Friday, 22nd March 2024गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कर वसूली को लेकर वृहद स्तर पर कार्यवाही चल रही है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संपत्ति कर वसूलने के लिए शहर वासियों को लगातार जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में संपत्ति कर वसूली का ग्राफ बढ़ा है किंतु फरवरी माह के सापेक्ष मार्च में कम वसूली को देखते हुए नगर आयुक्त द्वारा टैक्स विभाग के अधिकारियों को मीटिंग बुलाकर मोटिवेट किया गया, जोनल प्रभारी को विशेष रूप से अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने के लिए निर्देश दिए गए हाउस टैक्स वसूली को बढ़ाने के लिए जोनल प्रभारी अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें, सीलिंग की कार्यवाही को बढ़ाएं, अधिक से अधिक कैंप लगाए तथा कोई भी कार्यवाही नियम अनुसार करते हुए हाउस टैक्स वसूली को बढ़ाने के निर्देश दिए गएl
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार कर वसूली को बढ़ाया जा रहा है सीलिंग की कार्यवाही भी चल रही है हाउस टैक्स जमा करने के लिए करदाताओं से लगातार अपील भी की जा रही है 31 मार्च के बाद 12% का ब्याज लगेगा इससे बचने के लिए शीघ्र ही मार्च माह के भीतर अपना हाउस टैक्स जमा करने के लिए कहा जा रहा है गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगभग 260 करोड़ 85 लाख की वसूली 18 मार्च तक की जा चुकी है कर वसूली बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त महोदय द्वारा कड़े निर्देश जारी किए हैं जिसके क्रम में संबंधित टीम के साथ बैठक भी की गई तथा अधिक से अधिक कर वसूली के लिए योजना बनाई गई, वसुंधरा जोन को शेष बचे दिनों में लगभग 17 करोड़, मोहन नगर जोन को लगभग 4 करोड़, कवि नगर जोन को लगभग 5 करोड़ सिटी जोन को लगभग 9 करोड़ विजयनगर ज़ोन को लगभग 3 करोड़ की वसूली करनी हैl
प्रचार प्रसार के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम शहर वासियों को जागरुक कर रहा है तथा मार्च के बाद लगने वाले 12% ब्याज से बचने के लिए हाउस टैक्स मार्च माह के भीतर जमा करने की अपील भी कर रहा है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की नेतृत्व में लगातार शहर हित में कार्यवाही चल रही है टैक्स विभाग को लक्ष्य दिए गए हैं जिनका पूरा करने के लिए टीम लगी हुई है सरकारी विभाग तथा आवासीय भवन से हाउस टैक्स वसूली को बढ़ाने का कार्य योजना की क्रम में हो रहा है नगर आयुक्त द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए सभी जोनल पर भारी को अपने-अपने क्षेत्र में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए गयेl