गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने हरनंदी पुरम योजना की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने कीजिम्मेदारी दी तीन बड़ी कम्पनियो को

उपाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में आज दिनांक 10.12.2024 को पूर्वाह्न 11.00 बजे प्राधिकरण सभागार में हरनन्दीपुरम योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाए जाने के लिए तीन कंपनियों मै0 ट्रेकटेेबेल इंजी0, मै0 एंजिल कन्सलटेंसी सर्विसेज एवं मै0 डी0डी0एफ0 कन्सलटेंट प्रा0 लि0 की तरफ से प्रजेंटेशन किया गया। उपाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में हुए इस प्रजेंटेशन में अलग-अलग कंपनियों ने इस प्रोजेक्ट के डीपीआर के लिए अपनी योजना को प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुतीकरण में मुख्यतः रेजीडेंसियल एरिया, कॉमर्शियल एरिया और इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण प्लान को समायोजित किया। इसके अतिरिक्त पानी की निकासी एवं प्रदूषण से निपटने के लिए इंतजाम का भी विस्तृत विवरण दिया गया। रोड कनेक्टीविटी के बारे में भी कपंनियों द्वारा अपनी प्लानिंग का प्रस्तुतीकरण किया गया। उक्त प्रस्तुतीकरण के बाद बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा कई तरह की जिज्ञासाऐं व्यक्त की गई, जिस पर कम्पनियों ने अपने जवाब दिये। प्रजेंटेशन प्रस्तुत करने वाली तीनों कंपनियों को फाइनेसियल बिड में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 70 अंक हासिल करना अनिवार्य किया गया है जिसका निर्णय समिति के द्वारा प्रजेंटेशन के आधार पर लिया जायेगा। समिति के द्वारा प्रजेंटेशन के आधार पर क्वालीफाई करने वाली कम्पनी का ही वित्तीय बिड खोला जायेगा। वित्तीय बिड में क्वालीफाई करने वाली कम्पनी का कार्यादेश जारी किया जायेगा। महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि उक्त योजना के डी0पी0आर0 में प्रति हेक्टेयर के हिसाब से भुगतान किये जाने की शर्त निर्धारित की गई है। उक्त बैठक में जीडीए सचिव, अपर सचिव, वित्त नियंत्रक, प्रभारी चीफ इंजीनियर के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियंता मौजूद रहे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook