गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जॉन 8 प्रभारी गुंजा सिंह ने की अवैध कालोनी पर कार्यवहाई
— Thursday, 12th September 2024उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार उ0 प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 के अन्तर्गत अवैध निर्माण पर सतत् निगरानी हेतु प्रवर्तन जोन-8 की प्रभारी, श्रीमती गुंजा सिंह द्वारा आज दिनांक 12.09.2024 को जोन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना लोनी एवं ट्रोनिका सिटी के क्षेत्रान्तर्गत राशिद अली गेट से निठोरा रोड, सबलूगढ़ी रोड, पावी रोड, घिटौरा रोड गाजियाबाद पर पूर्व में की गई प्लाटिंग/अवैध कालोनी के 04 साईट आॅफिस, सड़क, खड़ंजा, बाउण्ड्रीवाॅल को विधिवत ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी प्रवर्तन जोऩ-8, सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाईजर स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल एवं क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित थे। निर्देशित किया गया कि सतत निगरानी रखते हुये यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त अतिक्रमण पुनः न होने पाये। उक्त अवैध निर्माण पुनः न होने पाये। प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण/विकास कार्य के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी। तदक्रम में निर्माणकर्ताओं/विकासकर्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाये। इसके साथ ही आम जनमानस को भी सूचित किया जाता है कि किसी भी वादग्रस्त/विवादित निर्माण में सम्पत्ति का क्रय-विक्रय न करें।