गाजियाबाद 311 एप से निगम करा रहा है त्वरित कार्यवाही, शहर वासियों को मिल रहा है लाभ
— Wednesday, 13th March 2024गाजियाबाद 311 एप से शहर की समस्याओं के समाधान को गति मिल रही है, गाजियाबाद नगर निगम की टीम त्वरित कार्यवाही के क्रम में कार्य कर रही है, गाजियाबाद 311 पर आने संदर्भों पर समस्त विभागीय कार्यवाही कर रहे हैं जिसकी लगातार मॉनिटरिंग चल रही है, शहर के प्रत्येक नागरिक के मोबाइल पर गाजियाबाद नगर निगम का गाजियाबाद 311 एप डाउनलोड करने को लेकर भी अभियान के रूप में जागरूक किया जा रहा हैl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की नेतृत्व में गाजियाबाद 311 एप पर जन समस्याओं का समाधान आसान हो रहा है क्षेत्रीय पार्षद भी गाजियाबाद में नगर निगम के कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं पार्षदों के अलावा भी क्षेत्रीय निवासी गाजियाबाद 311 एप पर शिकायतों को डालकर उनका समाधान प्राप्त कर रहे हैं, नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि लगभग 200 से अधिक शिकायतें प्रतिदिन प्राप्त हो रही हैं जिनके समाधान पर संबंधित टीम कार्य कर रही है समस्त विभागीय अधिकारियों को भी लगातार गाजियाबाद 311 एप पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में सुदृढ़ता से कार्य हो रहा है, *सफाई संबंधित संदर्भ के अलावा रोड रिपेयर, कैटल कैचिंग, संपत्ति नाम परिवर्तन, व अन्य संदर्भों* पर तत्काल कार्यवाही कराई गई है, संबंधित एप के माध्यम से शहर वासियों के सुझाव भी गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त हो रहे हैं जिन पर शहर हित में बेहतर कार्य करनी हेतु योजना बनाई जाएगीl
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि समस्त विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित विषयों पर तत्काल कार्यवाही करा रहे हैं, मॉनिटरिंग के लिए कड़े निर्देश अधिकारियों को दिए हुए हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से शहर वासी गाजियाबाद 311 अप के बारे में अपने विचार रख रहे हैं, क्षेत्रीय पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्र में शहर वासियों के सहयोग के लिए गाजियाबाद 311 एप डाउनलोड करा रहे हैं, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी तथा जागरूक शहर वासियों के लिए गाजियाबाद 311 एप लाभदायक सिद्ध हो रहा है, महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर की समस्याओं के समाधान पर तत्काल कार्यवाही हो रही है जो की सराहनीय हैl