ISIS कश्मीर से गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
— Wednesday, 24th November 2021भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से एक शिकायत की है कि उन्हें ISIS कश्मीर के पास से जान से मारने की धमकी ईमेल के द्वारा मिल रही है. DCP सेंट्रल श्वेता चौहान ने कहा कि गौतम गंभीर की शिकायत के आधार पर इस मामले की जांच की जा रही है. शिकायत मिलने के बाद गौतम गंभीर की सुरक्षा और भी मजबूत कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, आईएसआईएस कश्मीर ने गौतम गंभीर को उनके आधिकारिक ई-मेल पर बीती रात करीब साढ़े नौ बजे धमकी भरा मेल भेजा था. इस मेल में धमकी है कि हम आपको और आपके परिवार को मार डालेंगे।
यह ईमेल मिलने के बाद गंभीर ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौंपी गई है. अधिकारीयों का कहना है की मामले की पूरी जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह वाकई धमकी भरा मेल किसी ISIS की तरफ से आया है या किसी की जानबूझकर कोई शरारत की है।