वार्डों में उद्यान के कार्यो ने पकड़ी तेजी, कहीं हरियाली हेतु लगाई गई घास तो कहीं कराए गए निर्माण के काम

विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार निगम निधि से शहर मे उद्यान के कार्य जोरों से चल रहे हैं जिसमें लगभग 4 करोड़ की लागत से आवश्यकता अनुसार कार्य कराए जा रहे हैं, कई वार्डों में पार्कों के गेट का कार्य, बेंच लगाने का कार्य, घास लगाने का कार्य, फुटपाथ का कार्य, चार दिवारी का कार्य व अन्य मरम्मत के कार्य तेजी से चल रहे हैं, जिन पर उद्यान विभाग के अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैंl

नगर आयुक्त प्लानिंग के अनुसार कार्यों को कर रहे हैं जिसमें जहां निर्माण विभाग के कार्य तेजी से चल रहे हैं वहीं उद्यान विभाग के कार्यों में भी रफ्तार लाई गई है नगर आयुक्त ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक ससमय कार्य करने के निर्देश दिए हुए हैं, पार्षदों के प्रस्ताव के क्रम में पार्कों में कार्य किया जा रहे हैं, वार्ड संख्या 74 वसुंधरा सेक्टर 3, वार्ड संख्या 65 विवेकानंद नगर, वार्ड संख्या 68 ब्रिज विहार, वार्ड संख्या 84 राजनगर वार्ड संख्या 49 नंदग्राम, व अन्य लगभग 60 वार्डों में 10-10 बेंच आवश्यकता अनुसार दी जा चुकी है बाकी अन्य 40 वार्डों में भी देने की तैयारी चल रही हैl

शास्त्री नगर वार्ड संख्या 18 में पार्क की चारदीवारी का कार्य चल रहा है जिसमें ग्रिल की मरम्मत का कार्य भी कराया गया है, वार्ड संख्या 28 में मोहन नगर स्थित पार्क का फुटपाथ का कार्य तथा गेट मरम्मत का कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 9 माता कॉलोनी विजयनगर में दीवारों की मरम्मत का कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 84 गुरुद्वारा सेक्टर 10 राज नगर के पार्क में घास लगाने का कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 14 वकील कॉलोनी प्रताप विहार में घास लगाने का कार्य तथा चारदीवारी मरम्मत का कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 15 चरण सिंह कॉलोनी सेक्टर 12 में मरम्मत में चारदीवारी का कार्य कराया गया है, वार्ड संख्या 6 नंद ग्राम विकलांग कॉलोनी में मिट्टी के भराव का कार्य तथा चार दिवारी के कार्य को कराया गया है, वार्ड संख्या 10 डीएलएफ मोहन नगर में फुटपाथ गेट की मरम्मत तथा चार दिवारी का कार्य पार्क में किया गया है, इसी क्रम में पार्कों में बेहतर बैठने की व्यवस्था तथा घूमने की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा हैl

गाजियाबाद नगर निगम महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में तेजी से कार्यों को कर रहा है जिसमें शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए पार्कों में प्राथमिकता पर कार्य किया जा रहे हैं आगामी सप्ताह में और अधिक तेजी से पार्कों में घास लगाने में मरम्मत का कार्य किया जाएगा इसके लिए 2 करोड़ 23 लाख के कार्यों की निविदा भी आमंत्रित की जा चुकी है, क्षेत्र वासियों का गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर धन्यवाद भी प्राप्त हो रहा है जो की सराहनीय है निगम के योजनाबद्ध तरीके से हो रहे कार्यों में क्षेत्रीय पार्षदों की भी अहम भूमिका है जिसके लिए गाजियाबाद नगर आयुक्त द्वारा पार्षदों का धन्यवाद जताया गयाl

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook